सिबिल स्कोर क्या होता है ? कैसे चेक करे : CIBIL Score check karne ka tarika – CIBIL Score kaise badhaye
टॉपिक :
ü CIBIL Score क्या होता है ?
ü CIBIL Score का Full
Form क्या है ?
ü CIBIL Score कैसे बढ़ता
है ?
ü CIBIL Score कैसे
बढ़ाये ?
ü सिबिल स्कोर कम कैसे
होता है
ü
CIBIL Score कैसे चेक करे ?
ü बैंक से लोन लेने के
लिए कितना सिबिल स्कोर होना चाहिए ?
ü बैंक कैसे आपका सिबिल
स्कोर चेक करती है ?
CIBIL Score क्या होता है?
जब भी आप किसी बैंक या किसी कंपनी से लोन लेने जाते
है तो आपसे एक सवाल जरुर पूछा जाएगा की आपका CIBILSCORE क्या है
तो आखिर ये सिबील स्कोर क्या होगा है आज हम इसी के बारे में जानने वाले है पूरा
डिटेल में
CIBIL
स्कोर एक प्रकार का कंपनी है जिसका FULLForm (Credit information Bureau India Limited)है
इस कंपनी के पास सभी Customer का डाटा पूरा डिटेल में होता है की कौन सा कस्टमर
कौन से बैंक से कब लोन लिया और उस लोन को कितने दिन में जमा किया
यानी जितना भी बैंक या कंपनी को सरकारी हो या
प्राइवेट सब के customer का पूरा डिटेल इस कंपनी के पास होता है और ये
कंपनी आपके सभी डाटाको एक स्कोर के रूप में रखता है यानी आप अगर किसी बैंक में
याकिसी कंपनी में बैंक लोन लेने जायंगे तो सबसे पहले आपको लोन देने से पहले आपका
सिबिल स्कोर पता किया जाएगा यानी अगर आपका
सिबिल स्कोर अच्छा है तो आपके लोन मिलेगा अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा नही है तो
आपको लोन नही मिलेगा
CIBIL Score का FUll Form क्या होता है
सिबल स्कोर का फुल फॉर्म Credit information Bureau India
Limited ये होता है
CIBILScore कैसे बढ़ता है?
जैसे ही आप किसी बैंक में या किसी कंपनी में लोन
लेने के लिए जाते है और अगर आपका लोन CIBILscore
कम होने के कारण
नही मिलता है तो फिर आप गूगल पर सर्च करते है कि
कैसे सिबिल स्कोर बढ़ाते है या सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाये परन्तु आपको कही भी सही जवाब
नही मिलता
परन्तु आज मै आपको बिलकुल सही ततरीका बताउगा की
आखिर कैसे आपका सिबिल स्कोर बढ़ता है और आप भी अपने सिबिल स्कोर की कैसे बढ़ा सकते है और future में
आसानी से लोन ले सकते है
CIBILscore बढ़ाने का Real तरीका
1.
Time से EMI भरने से
2.
Time पर लोन का पैसे चुकाने से
अगर आप भी अपना सिबिल स्कोर बढ़ाना चाहते है तो वैसे
कोई भी शॉर्टकट ट्रिक नही है जिस से हम अपना सिबिल स्कोर बढ़ा सके परन्तु सिबिल
स्कोर कैसे बढ़ता है उसके बारे में सचाई जरुर बताउगा
अगर आप कीई बैंक या कीई कंपनी से लोन लेते है और आप
अगर उस लोन का EMI
टाइम से भर देते है और जितना भी लोन आपने किसी कंपनी या बैंक से लिया है उस लोन को
अगर आप समय से भर देते है तब आपका सिबिल स्कोर बढ़ता है
यही एक CIBILscore बढ़ने का Real और Genuine
तरीका है और किसी ट्रिक से आपका सिबिल स्कोर नही बढ़ता है तो अगर आप भी अपने सिबिल स्कोर
को बढ़ाना चाहते है ताकि Future में आपको लोन मिल सके तो आप किसी
भी लोन जो आपने लिया है उसका EMI समय से भर दीजिए और लोन का सारा पैसे टाइम से
चूका दीजिए
आपका सिबिल स्कोर बढ़ जाएगा और Future
में लोन लेने में आपको कोई दिक्कत भी नही होगा क्यों की आपका सिबिल स्कोर ज्यादा
होगा
CIBILScore कम कैसे होता है
आप अगर किसी कंपनी या बैंक से लोन लेने जाते है और
आपका कम सिबिल स्कोर के कारण
लोन नही मिल पाता है तब आप जरुर गूगल पर सर्च
करंगे की सिबिल स्कोर कम क्यों होता है और कैसे सिबिल स्कोर को कम होने से बचाए तो
चलिए आज मै आपको बताता हु की आपका सिबिल स्कोर क्यों कम होता है
CIBILscore
कम होने के कारण
1.
Time से लोन का EMI नही
भरने से
2.
Time से लोन का पैसे नही चुकाने से
दोस्त अगर आप ये चाहते है की आपका सिबिल स्कोर कम न
हो तो आपको आपने जो लोन लिया है उसका EMI टाइम से भरीए और साथ ही लोन का
सारा पैसे समय से चूका दीजिए तब आपका सिबिल स्कोर अपने आप बढ़ जाएगा
यानी आपका सिबिल स्कोर लोन लेने से लोन चुकाने तक
के performance
पर निर्भर करता है अगर आप लोन का पैसे और EMI समय से
चूका देते है तो आपका सिबिल स्कोर बढ़ता है और अगर आप लोन का EMI और पैसे
चुकाने में देर करते है तो आपका सिबील स्कोर बढ़ता है
CIBIL Score कैसे चेक करे
बात
करे की CIBIL Score चेक कैसे करते है : अगर आप भी किसी बनी या
कंपनी से लोन लेना चाहते है तो उस से पहले आप अपना सिबिल स्कोर चेक कर लिए इस
स्टेप्स को फॉलो कर के
1. www.cibil.com की वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाये
2. अपना identityVerify कीजिए
3. इनक
CIBIL
स्कोर चेक करने का कुछ फीस होता है उसका भुक्तान कीजिए
4. अपना
CIBILScore
चेक कर लीजिए
बैंक से लोन लेने के लिए कितना CIBIL Score होना चाहिए ?
बात
करे की कितना सिबिल स्कोर पर लोन मिल सकता है तो सबसे पहले ये बात करते है
की आखिर टोटल कितना सिबिल स्कोर होता है तो कुल 900 CIBIL स्कोर
होता है जिसमे से अगर आपके पास 750 सिबिल स्कोर है तो आपको लोन मिल
सकता है
अगर आपका सिबिल स्कोर जितना 900 के
करीब है उतना ही ज्यादा चान्स आपको लोन मिलने का होता है परन्तु अगर आपको पास कमसे
कम 750
सिबिल
स्कोर भी है तो आपको लोन मिल सकता है
बैंक कैसे आपका CIBILscore चेक करता है
अगर किसी बैंक में 100 लोग
लोन के लिए अप्लाई करते है और बैंक शिर्फ़ 10 लोगो को ही लोन देना चाहता है तो
उन 100
लोगो
में Top 10 CIBILScore
वाले को लोन approve
होगा यानी अगर आपका सिबिल स्कोर 800 है और Top 10 लोगो
का उस से ज्यादा है फिर भी आपको लोन नही मिलेगा ये शिर्फ़ ज्यादा computation
वाले बैंक में होता है
परन्तु किसी बैंक में कम लोग लोन के लिए अप्लाई
करते है तो अगर आपका सिबिल स्कोर 750 है तो आपको लोन मिल सकता है
दोस्तों आपको CIBILScore के बारे
में पूरी जानकारी मिल गयी होगी परन्तु अगर फिर भी आपको कुछ लगता है की मुझे बताना
चाहिए या आपका कोई CIBILScore से रिलेटेड सवाल है तो Comment में
जरुर बताईएगा
धन्यवाद 😉😉😉😉