गूगल पे से लोन कैसे ले : GooglePay se loan kaise liya jata hai – Google Pay se Personal loan
kaise le sakte hain
Topic
:
ü GooglePay क्या है ?
ü Google
pay से लोन कैसे लेते है ?
ü Google
Pay लोन कौन कौन ले सकता है ?
ü GooglePay से लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्ताबेज चाहि
ए ?
ü CIBILScore क्या होता है ?
ü GooglePay
Personal लोन क्या होता है ?
ü GooglePay कितना तक लोन देता है /
ü गूगल
पे से लोन कैसे ले ( GooglePay se loan kaise le )
GooglePay से लोन कैसे लिए जाता है ?
google pay se loan kaise le sakte hain : दोस्तों अगर आप को भी पैसे
की जरुरत है और आप कही से पर्सनल लोन लेना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर है
क्यों की आज मै आपको यही बताने वाला हु की आखिरी आप कैसे GooglePay से आसानी से पर्सनल लोन ले सकते है
वैसे
तो लोन देने के लिए आज बहुत से कंपनी या बैंक है परन्तु मै आपको GooglePay के बारे में ही क्यों बता रहा हु एसा इसी लिए की अगर आप गूगल पे से लोन
लेते है तो आपको कही जाने की जरुरत नही होगा
यानी
आप घर बैठे बैठे ही आसानी से कुछ ही मिनटों में लोन ले सकते है अगर किसी कंपनी से
या बैंक से लोन लेते है तो आपको बैंक या कंपनी के चक्कर लगाना पड़ेगा परन्तु GooglePay से कुछ ही मिनटों में बिना किसी परेसानी के लोन मिल जाएगा और इसके लिए
आपको कही जाना भी नही पड़ेगा और न ही अपना दस्ताबेज की हार्ड कॉपी जमा करना होगा
क्यों
की यहाँ सभी प्रोसेस ऑनलाइन होगा आपका document भी ऑनलाइन KYC के तहत verify होगा
Google Pay क्या होता है?
Google
pay loan kya hota hai in hindi : सबसे पहले बात करे की आखिर GooglePay क्या है तो जान लीजिए की GooglePay एक
ऑनलाइन डिजिटल वॉलेट है जिस तरह Paytm, Phone pay है उसी तरह गूगल द्वारा इसे बनाया गया एक
डिजिटल वॉलेट है जिसके मदद से आप आसानी से किसी भी फ़ोन को रिचार्ज किसी भी पानी या
बिजली का बिल भी भर सकते है
यही
नही आप इसके मदद से किसी को भी पैसे उसके अकाउंट में डायरेक्ट भेज सकते है
आप यहाँ से किसी भी D2H को भी रिचार्ज कर सकते है आप चाहे तो यहाँ
से किसी भी LIC का premium भी भर सकते है
इसी
तरह आप यहाँ से पर्सनल लोन भी ले सकते है
GooglePay Personal Loan क्या है ?
Google pay Personal Loan kya hota hai : बात
करे की आखिर GooglePay पर्सनल लोन क्या होता है तो नाम से ही पता चल रहा है की ये एक तरह का लोन
है जो की पर्सनल यानी निजी उपयोग के लिए इसका इस्तमाल करते है
यानी
अगर आपको कभी भी सादी या किसी इलेक्ट्रॉनिक या किसी और तरह की वास्तु को खरीदना है
तो आप पर्सनल लोन ले सकते है क्यों की अगर आप अपने किसी पर्सनल खर्चे के लिए किसी
बैंक या कंपनी से लोन ले रहे है टी उसे ही पर्सनल लोन कहते है
Google Pay
से कौन - कौन Loan ले सकता है
?
Google Pay kis
kis ko Loan Deta Hai : गूगल पे उसी को लोन देता है जो कोई न कोई काम कर रहा हो और उसके लोन को चूका सकता
है यानी अगर आप गूगल पे से लोन लेना चाहते है तो आप एक पैसे कमाने वाले ब्यक्ति
होना चाहिए यानी आपका पैसे कमाने का कोई न कोई source होना चाहिए
या
तो आप किसी कंपनी में काम करने वाले ब्यक्ति होने चाहिए या आपका कोई बिज़नस होना
चाहिए तभी आपको GooglePay लोन देगा
Google Pay कितना Loan देता है ?
Google Pay se kitna loan milta hai : दोस्तों अगर आप गूगल पे से लोन ले रहे है और आपको नही पता की आखिर गूगल पे
हमें कितना लोन देगा तो जान लीजिए की गूगल पे आपके गूगल पे के पिछले 6 महीने का statement देखता है की आखिर आप कितना transaction करते
है
और
साथ में आपके बैंक का भी statement देखता है की क्या आप पैसे का लेन देन करते है की नही अगर आप ज्यादा लेन
देन करते है तो आपको ज्यादा का लोन Approve होगा GooglePay के तरफ से
साथ
में ही GooglePay आपका SIBIL Score भी चेक करता है
की आखिर आपका CIBIL स्कोर कैसा है
अगर
आपका सिबिल स्कोर अच्छा हुआ तो GooglePay आपको
ज्यादा का लोन देगा अगर आपका CIBIL स्कोर अच्छा नही हुआ तो आपको हो सकता है लोन भी न मिले
Google Pay CIBIL
Score क्या है ?
CIBILScore kya hota hai : बात
करे की आखिर सिबिल स्कोर क्या होता है और लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर जरूरी क्यों
होता है सिबिल स्कोर की की बात करे तो सिबिल स्कोर एक कंपनी है जिसके पास सभी
सरकारी और प्राइवेट सभी बैंक का सभी ग्राहक का डाटा होता है की आखिर किस किस
कस्टमर ने लोन किस कंपनी या बैंक से लिया है और कितने दिनों में उस लोन को चुकाया
है
यानी
लोन लेने से लोन जमा करने तक सब का डाटा सिबिल कंपनी के पास होता है अगर आपने किसी
बैंक या कंपनी से लोन लिया है और उसे टाइम से चूका दिया है तो आपका सिबिल स्कोर
अच्छा होगा और Future में आपको लोन आसानी से मिल जाएगा
परन्तु
अगर आपने किसी कंपनी या बैंक से लोन लिया है और चुकाने में देरी करते है और टाइम
से EMI नही भरते है तो आपका सिबिल स्कोर कम होगा जिसके कारन आपको future में लोन नही मिल सकता है और मिलेगा भी तो बहुत दिक्कतों का सामना करना
पड़ेगा
CIBILScore कैसे बढ़ाये – सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाते है
वैसे
सिबिल स्कोर बढ़ने का कोई भी तरीका नही है सिबिल स्कोर आपके पिछले लोन की performance पर depend करता है अगर आपने पिछला लोन
टाइम से चूका दिया है और सभी EMI टाइम से भरा है
तो आपका सिबिल स्कोर अच्छा होगा अपने आप
परन्तु अगर आपने अपना पिछला लोन टाइम से नही चुकाया या आपने EMI टाइम से नही भरा होगा तो आपका सिबिल स्कोर कम होगा
इसे भी पढ़े >> सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाएं 8 तरीके
GooglePay से Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज ?
Google Pay Se Loan
Ke liye kya document chahiye : वैसे तो गूगल पे से लोन लेना
बहुत आसान है परन्तु फिर भी आपके पास कुछ जरूरी दस्ताबेज होना चाहिए
1. Pan
card
2. Aadhar
card
3. Bank
Account
Google
Pay पर्सनल लोन पर किता ब्याज लेता है – गूगल पे कितना परसेंटेज पैर लोन देता है
Monthly ब्याद दर: - बात करे पर्सनल लोन के मंथली ब्याज
दर की तो कमसे कम 1.48% महीने
का ब्याज Paytm हमसे लेगा
Yearly ब्याज दर: - साल की ब्याज दर की बात करे तो
पीतं पर्सनल लोन पर कमसे कम 30% साल का ब्याद लेता है
Google Pay से Loan के लिए अप्लाई कैसे करे ?
GooglePay se Loan kaise le sakte hain : अगर आप भी गूगल पे से लोन लेना चाहते है तो आपको निचे दी गये Steps को धयान से फोल्लो कीजिए
1. सबसे
पहले आपको GooglePay ओपन करना है
2. इसके
बाद Explore पर क्लिक कीजिए
3. Finance वाले सेक्शन में जाए
4. PrefrLoans पर क्लिक कीजिए
5. ActivateNow पर क्लिक कीजिए
6. Completetheprofile कीजिए
7. SelectThe
Loan Offer चुनिए
8. Upload
The Document कीजिए और KYC Complete कीजिए
9. BankDetail डालिए
10. आप
Eligible हुए तो आपका लोन का पैसे 24 घंटे की अंदर आपके अकाउंट में आ जायंगे
तो
ये था दोस्तों गूगल पे से लोन लेने का पूरा प्रोसेस तो मुझे उमीद है की आपको पूरा
प्रोसेस समझ में आ गया होगा अगर कोई भी दिक्कर हो तो कमेंट जरुर करे हम आपके लिए 24 घंटे तैयार है