SBI bank se
loan lene ke liye :
स्टेट बैंक से लोन कैसे मिलेगा
ऑनलाइन – state bank se loan kaise le jankari
टॉपिक :
✔ SBI बैंक लोन कैसे ले पूरी
जानकारी
✔ SBI से लोन कितना समय के लिए मिलेगा ?
✔ SBI बैंक से लोन लेने के लिए क्या क्या लगेगा ?
✔ SBI किस किस चीज के लिए लोन देता है ?
✔ SBI बैंक से लोन कैसे अप्लाई करे ?
SBI बैंक लोन कैसे ले पूरी जानकारी ?
हेल्लो दोस्तों, Bank se loan lene ke liye kya karna padega, SBI bank se loan kaise le, bank se loan lene ke liye kya karen, bank se loan lene ka tarika और कई तरीके से सर्च किया जाता है जब भी लोन की जरुरत पड़ती है |
आज हम
पूरी जानकारी जानने वाले है की स्टेट बैंक से लोन कैसे ले, क्या क्या चीजो की की
जरुरत पड़ती है , किस किस चीज के लिए हम स्टेट बैंक से बैंक लोन ले सकते है , कितना
कितना ब्याज ( SBI Loan Interest rate) में देता है और क्या क्या बेनिफिट है स्टेट
बैंक से लोन लेने के ओर भी कई जानकारी जानेंगे क्योकि ये आपको भी पता है की बात
अगर लोन लेने की हो किसी भी बैंक से क्यों न हो तो जिस बैंक से आप लोन लेना चाहते
है आपको पहले से ही पूरी जानकारी होनी चाहिए ताकि जब आप लोन लेने जाये तो आपको सभी
चीजो के बारे में पता हो और जादा भाग दोड न करना पड़े और आसानी से अपना लोन ले सके
कोई भी लोन क्यों न हो जैसे होम लोन (Home loan) , पर्सनल लोन (Personal Loan) ,एजुकेशन लोन (Education Loan) , व्यावसाय लोन (Business Loan), मुद्रा लोन (Mudra loan), गोल्ड लोन (Golad loan) , कार लोन (Car Loan) , बीके लोन (Bike Loan) ,एक्सप्रेस क्रेडिट लोन (Express Credit Loan) ,एग्रीकल्चर लोन (Agriculture Loan) , प्रॉपर्टी लोन (Property Loan) , या
किसी भी चीज के लिए आपको लोन ली हो |
SBI का फुल फॉर्म क्या है (Full form of SBI )
sbi का फुल फॉर्म स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (State Bank Of India) है ये एक भारतीय बंक है आपको नाम से ही पता चल रहा होगा और
स्टेट बैंक का ब्रांच भी आपको जादातर जगह मिल जायगा जिससे आप भारत में कही भी हो
इसके services इस्तेमाल कर सकते है |
1. SBI से लोन कितना समय के लिए मिलेगा ?
SBI Bank Loan Time Period :
ये निर्भर करता है की आप कौनसा लोन ले रहे है जैसे
·➤ अगर आप पर्सनल लोन (Personal Loan) लेते है
तो आपको अधिकतम चुकोती (Repayment
payment ) अवधि 6 साल के लिए मिलता है |
·➤ बात करे SBI व्यवसाय लोन (SBI Business Loan ) की तो ये आपको अधिकतम चुकोती समय 60 महीने यानी 5 साल होता है
· ➤ बात करे होम लोन (Home Loan) की तो ये आप भी जानते है की ये एक बड़ा अमाउंट होता है तो इसकी चुकोती समय 3 से 30 साल तक होती है
· ➤ बात करे एजुकेशन लोन की तो ये आपको कोर्स पीरियड के एक साल बाद या जॉब लगने के 6 महीने बाद आपको महीने के EMI के आधार पर कम से कम अमाउंट देना होता है ये आपके लोन आर निर्भर करता है और आप चाहे तो EMI से जादा चुकोती चुन सकते है
· ➤ जब भी लोन ले तो चुकोती समय (Repayment Time ) अछे से पता कर ले |
2. SBI से लोन लेने के लिए क्या क्या लगेगा ?
Document Required for sbi bank loan :
✔ लोन एप्लीकेशन को भरना है
जसी भी लोन के लिए आप अप्लाई कर रहे हो
✔ लोन एप्लीकेशन के साथ 3 पासपोर्ट
साइज़ फोटो
✔ पहचान प्रमाण की जरुरत
पड़ेगी जो आपके पास हो जैस पैन कार्ड / वोटर आईडी कार्ड /
ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट
✔ आवास प्रमाण की जरुरत
पड़ेगी जैसे इलेक्ट्रिसिटी बिल / आधार कार्ड /टेलीफोन बिल इत्यादि
✔ आवश्यक दस्तावेज ये इस्पा निर्भर करता है की आप
कौनसा लोन लेते है
✔ जैसे होम लोन , बिज़नेस
लोन , पर्सनल लोन , एजुकेशन लोन, मुद्रा लोन या कोई और
3. SBI किस किस चीज के लिए लोन देता है ?
Type of loans in SBI bank :
1.
स्टेट बैंक पर्सनल लोन ( SBI Personal loan )
2.
स्टेट बैंक व्यावसाय लोन ( SBI Business Loan )
3.
स्टेट बैंक घर लोन ( SBI Home Loan )
4.
स्टेट बैंक शैक्षणिक लोन ( SBI Education Loan )
5.
स्टेट बैंक प्रॉपर्टी लोन ( SBI Property Loan )
6.
स्टेट बैंक सोना लोन ( SBI Gold Loan )
7.
स्टेट बैंक कार लोन ( SBI Car Loan )
8.
स्टेट बैंक दो पहिया गाड़ी लोन ( SBI Two Wheeler Loan )
9.
और भी कई सारे
4. SBI बैंक से लोन के लिए अप्लाई कैसे करे
SBI se loan kaise le
pura process:
·➤ SBI बैंक से लोन लेने के लिए
·➤ सबसे पहले आपको स्टेट बैंक (sbi) के वेबसाइट पर जाना है
·➤ और वहा लॉग इन (login) करना है
·➤ इसके बाद आपको जिस भी चीज के लिए लोन लेना है
1.
जैसे : पर्सनल लोन लेना है
2.
बिज़नेस के लिए लोन लेना है या
3.
एजुकेशन लोन लेना है या
4.
होम लोन लेना है या
5.
खेतीबाड़ी
के लिए लोन लेना हो या किसी भी चीज के लिए
· ➤ जिस चीज के लिए लेना चाहते हो उस पर क्लिक करना है
· ➤ और “apply” पर क्लिक कर देना है
· ➤ इसके बाद आपको अपना फ़ोन नंबर डालना है और एप्लीकेशन फॉर्म को भरना है
· ➤ ये सब स्टेप करने के बाद अगर आप लोन के लिए इलिजिबल रहे
· ➤ तो आपके अकाउंट में आपका लोन का पैसा ( Loan Ammount ) अ जायगा
उमीद करता हु आप लोगो को पोस्ट पसंद आया होगा और समझ अ गया
होगा की bank se loan lene ke liye kya karna padega, sbi bank se loan kaise le, bank se loan lene ke liye kya karen, bank se loan lene ka tarika, SBI से लोन कैसे ले और SBI बैंक लोन लेने के लिए क्या क्या लगेगा किस किस
चीज का ध्यान रखना पड़ता है और स्टेट बैंक पर्सनल लोन , बिज़नेस , होम लोन , एजुकेशन
लोन कितने समय के लिए देता है ये सब आज
हमने जाना साथ में SBI का फुल फॉर्म भी ये भी कई लोगो को पता नहीं होता तो जानना
बहोत जरुरी है कुछ समझ न आया हो या कुछ पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना
सवाल पूछ है और कोई भी जानकारी आपको चाहिए
हो लोन को लेके जैसे पर्सनल लोन कैसे ले , बिज़नेस के लिए लोन कैसे ले , एक नया घर
खरीदना हो उसके लिए लोन कैसे ले , पढाई के लिए एजुकेशन लोन कैसे ले , या कोई सी भी
जानकारी आपको जननी हो तो www.loanofferme.com के साथ जुड़े रहे यहाँ आपको लोन से रिलेटेड जानकारियां मिलती
है वो भी हिंदी में , धन्यवाद 😋 !