Personal Loan kaise liya jata hai : पर्सनल लोन क्या है ? –
Personal loan kaha se le
टॉपिक :
1. Personal Loan
लोन क्या है ?
2. Personal Loan
कहा से ले सकते है
?
3. Personal Loan
लेने के फायदे ?
4. Personal Loan
कितना तक ले सकते है
?
5. Personal Loan
कितने दिन में देना होता है ?
6. Personal Loan
पर कितना Percentage Interest
लगता है
?
7. Personal Loan
लेने के लिए कितना सिबिल Score
होना चाहिए
?
8. Personal Loan
कैसे ले ?
9. Personal Loan
से जुडी सवाल
और जवाब
पर्सनल लोन क्या होता है ? (Personal Loan in Hindi )
जैसा की नाम से ही आपको पता चल रहा है की ये एक
पर्सनल लोन है यानी पर्सनल लोन को शाधारण भाषा में बताए तो जो पैसा हम अपने निजी
खर्चे के लिए किसी बैंक से लेते है तो उसे हम पर्सनल लोन करते है
पर्सनल लोन एक unsecured लोन
होता है क्यों की इस लोन को लेने के लिए हमें किसी भी तरह का कोई भी सम्पति या
गहने या कोई और अचल सम्पति (Assets)को लोन के बदले बैंक में जमा नही
करना पड़ता
आपको पर्सनल लोन लेते समय भले ही कुछ सिक्यूरिटी के
तौर पैर कुछ बैंक में जमा नही करना पड़ता हो परन्तु आपको लोन देने से पहले बैंक
आपका CIBIL
स्कोर चेक करती है अगर आपका CIBIL स्कोर अच्छा होगा तभी आपको लोन मिल पाएगा
Personal Loan कहा से ले सकते है ?
अगर आपको Personal Loan
लेने है तो वैसे तो बहुत से तरीके है और बहुत से कंपनी और बैंक है जो लोन देंदेंगे
परन्तु बैंक और कंपनी से लोन लेने में बहुत परेसानी होती है आप आज Digital
इंडिया में ऑनलाइन भी Personal Loan ले सकते है
तो जान लीजिए की आप कहा कहा से Personal Loan
ले सकते है
1. बैंक
से आप Personal
Loan ले सकते है
2. Financial Company
से भी Personal
Loan ले सकते है
3. Paytm से भी
लोन ले सकते है
4. GooglePay से
5. PhonePay से
6. Dhani App से
7. KreditBee Personal Loan app
8. True Balance App से भी पर्सनल लोन ले सकते है |
वैसे देखा जाए तो आज बहुत से app है जो
आपको Personal
Loan आसानी से लोन देते है परन्तु मैंने उन apps को आपको
बताया हु जिसे मैंने खुद इस्तमाल किया है
अगर आप Personal Loan लेना चाहते है तो इसके
अलावा भी बहुत से app आपको Play store पर मिल जाएगा
Personal Loan लेने के फायदे ?
वैसे तो Personal Loan लेने के बहुत से फायदे है
परन्तु मै आपको कुछ खास फायदे के बारे में बताता हु
1. Personal Loan
आपको आसानी से मिल जाता है
2. Personal Loan लेने
के लिए आपको लोन के बदले कंपनी या बैंक को कुछ Security के तौर
पर कुछ भी जमा करने की जरुरत नही पड़ती है
3. आप
ऑनलाइन घर बैठे बैठे ही ले सकते है
4. इस
लोन को लेने के लिए बहुत कम Document
देना पड़ता है
5. इस
लोन का सारा process
आप घर बैठे बैठे ही कर सकते है
6. इस
लोन का पैसा 24 घंटे के अन्दर आपके बक अकाउंट में आ जाता है
Personal Loan कितना तक ले सकते है ?
बात करे की आखिर आप कितना पर्सनल लोन ले सकते है तो
पर्सनल लोन अधिकतम 2 लाख तक आको मिल सकता है परन्तु आपका सिबिल स्कोर
अच्छा है तब ही आपको 2 लाख का लोन मिल पाएगा
अगर आपका सिबिल स्कोर कम कम है तो आपको कम मिलेगा 900 CIBILScore
के जितना पास आपका सिबिल स्कोर रहेगा उतना ही ज्यादा लोन मिलेगा
Personal Loan कितने दिन में देना होता है ?
वैसे बात करे की आखिर Personal Loan कितने
दिन में वापस करना होता है तो इसका कोई भी Fixed date नही
होता है ये आपके लोन के पैसे पर निर्भर होता है की आपने कितने का लोन लिया है
अगर आपने लोन ज्यादा पैसे का लिया है तो आपको लोन
का पैसा चुकाने के लिए ज्यादा टाइम मिलता है परन्तु अगर आपका लोन का पैसा कम है तो
आपको कम दिन में चुकाना पड़ता है
Personal Loan पर कितना Percentage Interest लगता है ?
वैसे तो Personal Loan पर अलग अलग बैंक अलग अलग
ब्याज लेते है ये उसके उपर निर्भर करंता है की आप कहा से लोन ले रहे है और वो आपसे
कितना ब्याज लेता है परन्तु सभी बैंक और कंपनी के एक Average ब्याज
दर की बात करे तो जान लीजिए
Monthly ब्याद दर: - बात करे पर्सनल लोन के
मंथली ब्याज दर की तो कमसे कम 1.48% महीने का ब्याज लगता है
Yearly ब्याज दर: - साल की ब्याज दर की बात
करे तो पीतं पर्सनल लोन पर कमसे कम 30% साल का लगता है
Personal Loan लेने के लिए कितना सिबिल Score होना चाहिए ?
अगर आप इस अप्प से लोन लेना चाहते है तो आपका कितना
सिबिल स्कोर होना चाहिए वो आपका सिबिल स्कोर 700 से
ज्यादा होगा चाहिए अगर इस से ज्यादा है तो आपको लोन मिल सकता है अगर अगर आपका
सिबिल स्कोर जितना 900 के करीब है उतना ही ज्यादा का लोन आपको मिल सकता है
Personal
Loan कैसे ले ? ( Personal kaise liya jata hai )
अगर आप भी पर्सनल लोन लेना चाहते है तो इन Steps को धयान
से देखिए
इस ब्लॉग में मै आपको GooglePay का
उदारहण दे रहा हु आप अगर आप किसी और अप्प से लोन लेते है तो भी same तरीका
है कुछ Step
आगे पीछे हो सकता है
1. GooglePay
ओपन कीजिए
2. Explore
पर क्लिक कीजिए
3. Finance
वाले सेक्शन में जाए
4. PrefrLoans
पर क्लिक कीजिए
5. Activate Now
पर क्लिक कीजिए
6. Complete the profile
कीजिए
7. Select The Loan Offer चुनिए
8. Upload The Document कीजिए
और KYC Complete
कीजिए
9. Bank Detail
डालिए
10. आपका
लोन का पैसे 24 घंटे की अंदर आपके अकाउंट में आ जायंगे
दोस्तों अगर आप कीई और app से लोन
लेना चाहते है तो कमेंट जरुर कीजिए मै 24 घंटे के अन्दर आपको उस अप्प से
लोन कैसे लेते है पूरा प्रोसेस समझा दूंगा वैसे सभी लोन देने वाली अप्प का प्रोसेस
same
ही होता है कुछ steps आगे पीछे हो सकता है
Personal Loan से जुड़ी सवाल और जवाब
1. पर्सनल
लोन कितना मिलता है ?
पर्सनल
लोन ज्यादा से ज्यादा 2 लाख तक मिलता है परन्तु ये आपके सिबिल स्कोर पर
निर्भर करता है की आपको कितना लोन मिलेगा
2. घर
बैठे-बैठे लोन कैसे मिलेगा ?
घर बैठे
बैठे लोन आपको ऑनलाइन वॉलेट या बहुत सारे लोन देने वाले अप्प है उसके मदद से
मिलेगा जैसे –Paytm, phone pay ,google pay, True Balance आदि
3.
गरीबो को
लोन कैसे मिलेगा ?
गरीब हो या अमीर सब को उपर
बताये गये तरीके से मिलेगा लोन
4. तुरन्तु
लोन कैसे प्राप्त करे ?
तुरंत
लोन प्राप्त करने के लिए आपको ऑनलाइन लोन लेना चाहिए वॉलेट App
से जैसे – Paytm, google pay ,True Balance, phone
pay आदि