स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया होम लोन कैसे लें ? - Home Loan Process in Hindi
SBI से होम लोन कैसे ले ?
दोस्तों home loan for women, home loan kaise le, sbi home loan documents in hindi, home loan ke liye documents in hindi, home loan in delhi, home loan in hindi, home loan kaise milta hai, home loan ki jankari hindi me, home loan kaise le in hindi, home loan kitna milta hai, home loan kaise liya jata hai और भी कई सरे सवाल हम सर्च करते हैं अगर आप भी SBI
से Home Loan
लेना चाहते है तो इस ब्लॉग को धयान से पढ़िए क्यों की इस ब्लॉग पे पूरा डिटेल दिया
गया है की कैसे आप आसानी से होम लोन ले
सकते है
Home Loan क्या होता है?
बात
करे होम लोन की तो जब भी हमें किसी घर या माकन को खरीदना हो या बनाना हो या बने
हुए मानक में कुछ और डिजाईन करवाने के लिए जो पैसा हम किसी बैंक या किसी Financial
कंपनी से लेते एक Time period
के लिए उसे ही हम Home Loan
कहते है
SBI Home Loan की क्या- क्या बिशेषताए है
बात
करे SBI
होम लोन की Features
की तो बहुत से है परन्तु मै आपको कुछ खास features
के बारे में बताने वाला हु तो चलिए जान लेते है
1. Low
Interest Rate- कम ब्याज दर
अगर आप
SBI से
होम लोन लेते है तो आपको यहाँ कम ब्याज दर देना पड़ता है
2. Low
Processing Fee – कम प्रकिया फ़ीस
वही Processing
फीस की बात करे तो वो भी आपको किसी और बैंक या Financial
कंपनी से कम लगता है
3. No
Hidden charges – Hidden
चार्ज नही लगेगा
यहाँ
से अगर आप Home Loan
लेते है तो आपको यहाँ Hidden
चार्ज के नाम पर जो extra
पैसा बैंक लेते है वो भी यहाँ आपसे नही लिया जाएगा
4. Interest
charge on daily Reducing Balance– जितना पैसे
बाकी बचता जाएगा उसी पर शिर्फ़ ब्याज लगेगा
अगर आप
किसी भी बैंक से होम लोन लेते है तो आको
इस बात का सबसे ज्यादा धयान देना चाहिए की बैंक आपसे कितना अमाउंट पर ब्याज ले रहा
है जैसे मान लीजिए की आपने 10 लाख का लोन लिया है और आपने 5 लाख रुपया पैसा 4 साल
में जमा कर दिया परन्तु कुछ बैंक आपसे अभी भी 10 लाख का ब्याज लेते रहते है परन्तु
उनको शिर्फ़ 5 लाख का ही ब्याज लेना चाहिए क्यों की आपने 5 लाख दे दिया है तो आपको
लोन लेते समय ये जरुर पता करना चाहिए की Interest
charge on daily Reducing Balance पर ही ले
5. Repayment
up to 30 years – आको लोन का पैसे वापस देने के
लिए 30 साल तक का समय मिलता है
अगर आप
SBI से
लोन लेते है तो आपको maximum
30 साल तक का समय लोन का payment
देने का समय मिलता है अआप चाहे तो 20 साल का भी क़िस्त बनवा सकते है परन्तु अधिकतम
आपको 30 साल का समय मिल जाता है
6. Interest Concession on women borrower– महिलाओ को ब्याज दर में छुट मिलेगा
अगर आप
अपनी पत्नी के नाम या अपनी बेटी या किसी महिला के नाम पर ये लोन ले रहे है तो आपको
इसके ब्यज में भी छुट मिल सकता है
SBI बैंक से Home Loan लेने के लिए क्या-क्या होना जरूरी है
दोस्तों
loan lene ke liye kya kya document chahie और अगर आप SBI
से होम लोन लेना चाहते है तो आपको इन Eligibility
को पूरा करना होगा
Eligibility
For SBI Home Loan
1. Resident
India
2. Minimum
Age 21 Years
3. Maximum
Age 45 years
4. Loan
Tenure Up To 30 Years
SBI से होम लोन लेने के लिए कौन कौन सा Document देना पड़ेगा
1. Employed
Identity Card
2. 3
passport size photos
3. Proof
of Identity (any one)
Ø pan
card
Ø passport
Ø driving
license
Ø Voter
id card
4. Proof
of residence (any one)
Ø Electricity
bill
Ø Telephone
bill
Ø Water
bill
Ø Pipe
gas bill
Ø Pass
port
Ø Driving
license
Ø Aadhaar
card
5. All
Property papers
आपको SBI
से होम लोन लेने के लिए आपके प्रॉपर्टी से रिलेटेड सभी पेपर्स को बैंक में उसका एक
फोटो कॉपी जमा करना पड़ेगा और साथ में आपको आपके सभी प्रॉपर्टी के पेपर्स को भी एक
बार लोन लेने से पहले बैंक में दिखाना पड़ेगा और बैंक आपके सभी पेपर्स की जाच करेगा
फिर आपको approve
करेगा
6. Account
Statement
आपको
आपके बैंक अकाउंट का पिछले 6 महीने का Statement
का कॉपी बैंक में जमा करना पड़ेगा
7. Income proof of salary
आपको
आपके इनकम का proof
भी देना होगा बैंक को की आप कितना कमाते है तभी आपका लोन का अमाउंट भी तय किया
जाएगा की आपको कितना लोन मिलेगा और बैंक भी आपपे तभी विश्वाश करेगा की आप महीने
में कितना कमाते है क्यों की बैंक को आपके विश्वाश दिनाला होगा की आप बैंक का लोन
का पैसा चूका देंगे
8. Guarantor
आखिरी
में बैंक लोन देने से पहले आपको एक Guarantor
लाना होगा और बैंक को बताना होगा की ये मेरा Guarantor
है क्यों की अगर आप बैंक का लोन का पैसा नही देते है तब बैंक Guarantor
को ही पकड़ता है
SBI Home Loan कैसे लें ?
SBI से
Home Loan
लेने के लिए इन Steps
को follow
कीजिए
1. SBI
बैंक
के किसी भी ब्रांच में जाए
2. बैंक
में Manager
से कितने का लोन लेना है उसके बारे में जानकारी ले
3. जिस
लोन को और कितना लोन लेना है उसे चुने
4. Personal
Document जमा करे
Ø Employer
Identity card
Ø 3
Passport size Photo
Ø Pan
Card
Ø Address
Proof
5. अब
अपने Property
के सारे Document
की Photo Copy
जमा करे
6. अपना
Account Statement जमा
करे
7. अपना
Income
या Salary
का कोई भी Proof
जमा कीजिए
8. कोई
भी एक Guarantor
की Detail
जमा कीजिए
9. अब
आपका Home Loan Application
जमा हो गया
10. बैंक
अब अपनी तरफ से जाच पड़ताल शुरू करेगा
11. अगर
आपने जो भी Document
दिए है वो सभी सही है तो
12. बैंक
7- 14 दिन में आपका लोन Approve
कर देगा
13. 1
महीने के अन्दर आपका लोन का पैसा मिल जाएगा
SBI Home Loan पर कितना ब्याज (Interest Rate) लगता है
बात
करे की आखिर हम SBI
से होम लोन लेते है तो हमें कितना ब्याज देना पड़ेगा तो इसका पूरा डिटेल नीचे दिया गया है ध्यान से देख लीजिए
ये भी ध्यान रखे के समय के साथ ब्याज दर बढ़ या
घाट भी सकता है तो लोन लेते वक्त भी एक बार जरुर देख ले
Note:
- अगर आप किसी महिला के नाम से SBI Home Loan
ले रहे है तो आपका ब्याज दर कम लगेगा इसका ध्यान रखे
उमीद करता हु दोस्तों आपको समझ आ गया होगा की home loan kaise le, sbi home loan documents in hindi, home loan ke liye documents in hindi,home loan kaise milta hai, gramin bank home loan, gramin bank home loan interest rate, home loan ki jankari hindi me, home loan kaise le in hindi, home loan kitna milta hai, home loan kaise liya jata hai और भी सारी जानकारी आपको पता चल गया होगा और कोई सवाल हो या कुछ पूछना हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में आप पूछ सकते हैं |
धन्यवाद!