एसबीआई दो पहिया लोन कैसे ले ? - Bike loan kaise le
हमारे भारत देश में बहुत से ऐसे लोग हैं जो एक अच्छी दो पहिया वाहन (Two Wheeler) खरीदना चाहते तो हैं लेकिन खरीद नहीं पाते कारण बहुत से हो सकते हैं लेकिन उनमें से मुख्य वजह वाहन को खरीदने के लिए एकदम से सारे इखट्टे पैसे न हो पाना हो सकती है , किसी व्यक्ति की इतनी बेहतर नौकरी नहीं होती की वह कोई दो पहिया वाहन जुटा सके |
बाइक्स, सुपरबाइक्स का शौक बहुत से लोगों को होता है, लेकिन यह शौक ज़्यादातर युवाओं में देखने को मिलता है बहुत से युवाओं के लिए सुपरबाइक्स एक सपने की तरह होती है जिसे वह पाना चाहता है लेकिन किस्मत इतनी मेहरबान कहाँ ! किसी मध्यवर्गीय परिवार में खर्चे ज्यादा होते हैं और आमदनी कम, तो ऐसी स्थिति में उस परिवार के व्यक्ति के लिए यह एक चुनौती भरा कार्य हो सकता है की वह इन सुपरबाइक्स को खरीद सके,इनको खरीदने के लिए 10 बार सोचना पड़ सकता है! इन बाइक्स को न खरीदने के पीछे की वजह इनकी महंगी कीमत हो सकती है, जो हर कोई नहीं जुटा पाता|
तो इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए SBI बैंक अपने ग्राहकों को दो पहिया वाहन लोन ( Two Wheeler Loan ) प्रदान करता है, जिस लोन की मदद से आप अपने पसंदीदा दो पहिया वाहन खरीद सकते है | SBI बैंक आपको कोई भी दो पहिया वाहन जैसे आम बाइक, सुपरबाइक, स्कूटी, स्कूटर, बैटरी वाली बाइक या स्कूटर के लिए लोन प्रदान करता है
|
इस दो-पहिया वाहन लोन योजना के तहत आप किसी महंगी सुपरबाइक को भी खरीद सकते हैं, जिसके लिए SBI बैंक आपको कम से कम 2.50 लाख रुपए तक का लोन प्रदान कर रहा है और ज़्यादा से ज़्यादा के लिए कोई सीमा तय नहीं की गई है और इसके भुगतान के लिए 5 वर्ष तक का समय का दिया गया है |
अगर आम दो पहिया वाहन की बात करें तो इसके लिए कम से कम 30 हज़ार रुपए तक का लोन और ज़्यादा से ज़्यादा 2.50 लाख रुपए तक का लोन आप बैंक से प्राप्त कर सकते हो, जिसके लिए बैंक द्वारा आपको भुगतान का समय 3 वर्ष का दिया जाता है |
किस किस के लिए sbi दो पहिया वाहन लोन मिलता है ?
·
आम बाइक के लिए लोन ( Normal
bike loan )
·
सुपर बाइक के लिए लोन ( Super bike
loan )
·
स्कूटी के लिए लोन ( Scooty
loan )
·
स्कूटर के लिए लोन ( Scooter
loan )
·
बैटरी वाली बाइक के लिए लोन ( Battery
bike loan )
SBI दो पहिया वाहन लोन के लिए पात्रता मापदंड ( eligibility criteria )-
§ जो भी यह लोन ग्रहण करेगा उसकी आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए | इसका मतलब जब बैंक आपको लोन प्रदान करेगा तब आपकी उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए और लोन पूरा होने तक ज़्यादा से ज़्यादा 65 वर्ष होनी चाहिए |
§ लोन उधार धारक की आमदनी भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, SBI बैंक आपकी आमदनी की जाँच करता है |
§ बैंक द्वारा लोन प्रदान करने के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं जैसे वेतन-भोगी व्यक्ति की कम से कम कुल वार्षिक आय 1.50 लाख रुपए होनी चाहिए या 12500 प्रति माह होनी चाहिए अगर वह कोई आम दो पहिया वाहन (जैसे बाइक, स्कूटी, स्कूटर आदि) खरीदना चाहता है |
§ अगर किसी व्यक्ति को सुपरबाइक्स में रूचि है और वह उसके लिए लोन प्राप्त करना चाहता है तो उस वेतन-भोगी व्यक्ति की कम से कम कुल वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए तक होनी चाहिए |
§ अगर कोई व्यक्ति किसी खेती-कृषि सम्बंधित कार्य से जुड़ा हुआ है तो उसकी कुल वार्षिक आय 4 लाख रुपए होनी चाहिए |
§ यह बात तो साफ़ है की अगर आप कोई भी लोन किसी भी बैंक से लेने जाते हो तो बैंक आपके सिबिल स्कोर (Cibil Score ) और पुराने लोन के भुगतान के अभिलेख की जाँच करता है ठीक उसी प्रकार अगर आप SBI दो पहिया वाहन लोन के लिए आवेदन करते हो तो बैंक उसके लिए भी आपके सिबिल स्कोर की जाँच करेगा | जाँच करने पर अगर आपके सिबिल स्कोर बैंक को बेहतर प्राप्त होते हैं तो बैंक आपको लोन प्रदान कर देगा, लेकिन अगर आपके सिबिल स्कोर अच्छा नहीं है तो बैंक आपको लोन प्रदान नहीं करेगा |
§ जो व्यक्ति यह लोन लेना चाहता है तो वह केन्द्रीय / राज्य सरकार का स्थायी कर्मचारी होना चाहिए या किसी पब्लिक सेक्टर या प्रतिष्ठित प्राइवेट कंपनी का कर्मचारी होना चाहिए |
§ या कोई व्यक्ति पेशेवरहै किसी कम के क्षेत्र में तो उसकी एक अच्छी आमदनी होनी चाहिए ताकि वह लोन की राशि को चुका सके |
§ अगर किसी व्यक्ति का खुद का कोई व्यापार है तो वह आयकर दाता होना चाहिए |
SBI दो पहिया लोन की विशेषताएँ-
ü
SBI दो पहिया लोन की मदद से आप अपने मन-पसंद की कोई भी नई दो पहिया वाहन खरीद सकते हैं|
ü
इस लोन की मदद से आप दो पहिया वाहन जैसे स्कूटर, स्कूटी, बाइक, सुपरबीके, बैटरी वाले स्कूटर या बाइक आदि खरीद सकते हैं |
ü
SBI दो पहिया लोन में आपको कम से कम दस्तावेजों की ज़रूरत पड़ती है |
ü
सुपरबाइक्स आमतौर पर बहुत महंगी बिकती है तो ऐसी स्थिति में आप SBI दो पहिया लोन की सहायता से उसे भी प्राप्त कर सकते हैं |
ü
अगर आप SBI बैंक के कर्मचारी हो तो बैंक आपको सुपरबाइक्स के लिए 90 प्रतिशत तक निधिकरण (funding) कर सकता है |
ü
आप जो भी co-applicantबैंक में प्रदान करते हो और उनकी आय अच्छी है तो वह आपके लोन लेने के लिए पात्रता मापदंड को और मजबूत कर देता है |
SBI दो पहिया लोन के लिए ब्याज-दर कितना हैं ?-
SBI दो पहिया लोन के लिए Interesr Rate दो प्रकार से उपयुक्त होता है –
·
जो लोग आम तरह की बाइक खरीदना चाहते है तो उनको 16 – 16.5% प्रतिशत सालाना ब्याज देना पड़ सकता है
| SBI
की दो पहिया लोन पर ब्याज-दर 16 प्रतिशत सालाना से शुरुआत हो जाता है |
·
लेकिन जो लोग सुपरबाइक खरीदने के लिए सोच रहें है तो उनको 10.25 प्रतिशत सालाना ब्याज देना पड़ सकता है | SBI की दो पहिया लोन पर ब्याज-दर 10– 10.5 प्रतिशत सालाना से शुरुआत हो जाता है |
·
प्रक्रमण संसाधन शुल्क (processing fee charges) के लिए जहाँ आपको 1 प्रतिशत लोन राशि का और साथ में GST शुल्कसुपरबाइक के लिए देना पड़ सकता है तो वहीं आम बाइक्स के लिए यही शुल्क आपको 2 प्रतिशत लोन राशि का और साथ में GST शुल्क देना पड़ सकता है |
SBI दो पहिया वाहन लोन के लिए कैसे आवेदन करें? –
आप दो तरीकों से SBI Two wheeler loan के लिए Apply कर सकते हैं |
पहला तरीका – आप अपने किसी नज़दीकी SBI बैंक के ब्रांच में जा सकते हो और वहाँ लोन के बारे में और बेहतर जानकारी प्राप्त कर सकते हो और साथ में लोन के लिए आवेदन भी कर सकते हो |
दूसरा तरीका – आप SBI बैंक के आधिकारिक वेबसाइट (official website) पर विजिट कर सकते हो जहाँ से आप दो पहिया वाहन लोन के लिए आवेदन कर सकते हो | नीचे दिए गए ऑनलाइन आवेदन करने के स्टेप्स–
1. SBI
बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें, (sbi.co.in)
2. “लोन
(loan)” वाले
सेक्शन पर क्लिक (click) करें
3. Dropdown
मेनू में से “ऑटो लोन” को सेलेक्ट करें
4. ऑटो लोन
पर टेप करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहाँ पर आपको अब “SBI
two wheeler loan scheme” या “super
bike loan scheme” का विकल्प दिखेगा उस सेक्शन में भी आपको नीचे की तरफ दो विकल्प
दिखेंगे एक “more information” का और दूसरा “apply
now” का
5. अब “apply
now” वाले भाग पर क्लिक करें
6. आपके
क्लिक करते ही आप एक नए पेज पर पहुँच जाएँगे जहाँ आपको अपनी कुछ जानकारी भरनी होगी
जैसे फ़ोन नंबर
7. आपका
अपने विवरण भरने के बाद बैंक का कोई कर्मचारी आपसे संपर्क करेगा आपके द्वारा दिए गए
फ़ोन नंबर या ईमेल के माध्यम से |
SBI दो पहिया
वाहन लोन के लिए दस्तावेज़ –
·
वेतनभोगी व्यक्ति के लिए नवीनतम (latest) वेतन-पर्ची (salary slip) बैंक को दिखाना ज़रूरी है |
·
अगर कोई व्यक्ति अपना खुद का कोई व्यापार करता है या कोईपेशेवर है तो उन व्यक्तिओं को बीते पिछले दो वर्षों की इनकम टैक्स रिटर्न की कॉपी बैंक को प्रदान करनी होगी और साथ में घर के पते का भी सबूत देना होगा |
·
आवेदन फॉर्म सही तरीके से भरा होना चाहिए |
·
लोन लेने वाले व्यक्ति की बीते पिछले 6 से 12 महीनों की बैंक स्टेटमेंट चाहिए होगी |
·
घर के पते के लिए कोई दस्तावेज़ जैसे आधार कार्ड, बिजली का बिल, टेलीफोन का बिल,पासपोर्ट आदि चाहिए |
·
पहचान के लिए कोई दस्तावेज़ जैसे पहचान पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस आदि |
·
पासपोर्ट साइज़ के फोटोग्राफचाहिए |
·
अन्य दस्तावेज़ जो बैंक द्वारा मांगे जा सकते है लोन स्वीकृत होने पर तो वह आपको बैंक में प्रदान करने होंगे |
FAQs–
1. मैं बैटरी वाले स्कूटर के लिए लोन लेना चाहता हूँ /चाहती हूँ क्या मुझे SBI से दो पहिया वाहन लोन मिल सकता है ?
जी, हाँ SBI बैंक आपको बैटरी वाले दो पहिया वाहन के लिए लोन प्रदान करता है |
2. मैं SBI बैंक से कितना “auto loan” प्राप्त कर सकता हूँ ?
SBI बैंक आपको दो पहिया वाहन के ऑन रोड प्राइस के 75 प्रतिशत तक का लोन प्रदान कर सकता है, बाकि का बचे हुए 25 प्रतिशत वाहन के दाम को आपको खुद ही भुगतान करना होगा वह 25 प्रतिशत राशि बैंक आपको प्रदान नहीं करेगा |
3. SBI दो पहिया वाहन लोन प्राप्त करने के लिए क्या उम्र मायने रखती है ?
हाँ, SBI दो पहिया वाहन लोन प्राप्त करने के लिए उम्र मायने रखती है | आपकी उम्र 21 से 65 वर्ष के बीच में होनी चाहिए |