Jio इमरजेंसी डाटा लोन कैसे चुकाएं - how to pay jio emergency data loan in hindi
“Jio Emergency data loan”, जियो की तरफ से प्रदान की जाने वाली एक प्रकार की सुविधा है, जिसके माध्यम से आप आपातकालीन ‘डाटा’ प्राप्त कर सकते हैं |
यहाँ नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स का पालन करते हुए आप अपने जियो इमरजेंसी डाटा लोन का चूका ( Jio Emergency data loan pay ) सकते हैं -
1. सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में मौजूद “My Jio” ऐप को ओपन (open) कर लें |
2. ऐप ओपन होने के बाद, ऐप के होम पेज पर आपको लेफ्ट-साइड, ऊपर की तरफ़ कोने में “मेनू” का एक ऑप्शन (option) दिखाई देगा, उसपर क्लिक कर लें |
3. क्लिक करने के बाद आपके सामने कई सरे विकल्प आ जाएँगे जैसे की “Recharge your number”, “Recharge for a friend”, “Emergency Data Loan”, “My plans”, “My usage”, “Recharge history” इत्यादि | इन सभी विकल्पों में से आपको “Emergency Data Loan” के विकल्प को चुनना है |
4. अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें बड़े-बड़े अक्षरों में इमरजेंसी डाटा लोन लिखा होगा | वहीं उसी पेज पर सबसे नीचे की तरफ़ आपको “Proceed” का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर लें |
5. ‘ Proceed ’ पर क्लिक करते ही अब आप एक और नए पेज पर आ जाएँगे, जहाँ से आपके द्वारा इमरजेंसी डाटा लोन की प्राप्ति की जा सकती है और आप लोन को चुका भी सकते हैं | अगर आपने पहले से कोई इमरजेंसी डाटा लोन नहीं लिया है तो वहाँ आपको लोन को चुकाने के लिए कोई विकल्प नहीं दिखाएगा | लेकिन यदि आपने लोन लिया है तो वहाँ लोन को भुगतान करने का विकल्प भी दिखाई देगा |
6. आपने पाँचों वाउचर में से जितने भी डाटा वाउचर इतेमाल किए होंगे उसी के मुताबिक गणना करके भुगतान के लिए वहाँ “Amount Due” दिखाई देगा |
7. वहीं नीचे की तरफ़ आपको “clear due” का विकल्प प्रतीत होगा | उसपर क्लिक करें |
8. अब आप पेमेंट गेटवे (payment gateway) पर पहुँच जाएँगे | जहाँ आपको लोन को भुगतान या चुकाने के लिए कई सारे विकल्प दिखेंगे जैसे की Paytm, Google Pay, Phone Pe, आदि इनमें से किसी का भी इस्तेमाल करते हुए आप UPI के माध्यम से लोन की राशि का भुगतान कर सकते हैं | आपके सामने और भी कई सारे विकल्प मौजूद हो सकते हैं, जैसे की Paytm wallet, jioMoney wallet (वॉलेट), नेट बैंकिंग (net banking) इत्यादि इन सभी विकल्पों में से आप किसी का भी उपयोग करके लोन को चुका सकते हैं |
9. उदाहरण के लिए, मान लेते हैं की हम Paytm UPI के माध्यम से भुगतान करेंगे, तो आप उस ऑप्शन का चयन कर लें |
10. नीचे की तरफ आपको “Pay” के ऑप्शन पर क्लिक करें |
11. यह आखिरी स्टेप है, यहाँ बस आप अपना 4 या 6 अंकों का UPI भरकर, लोन का भुगतान कर सकते हैं |
Jio इमरजेंसी डाटा लोन क्या है ?
यह हमनें या आपने ज़रूर नोटिस किया होगा की अक्सर जब हमें किसी चीज़ की बहुत ज़रूरत होती है तो वह हमारे पास नहीं होती है, तो उस समय हमलोग बहुत ही क्रोध या परेशानी में आ जाते हैं |
जैसे की उदाहरण के लिए समझते हैं की, कई बार हमारा दैनिक (daily) तौर पर मिलने वाला इन्टरनेट डाटा पैक ख़त्म हो जाता है और उसी समय कुछ हमारे सामने ऐसी परिस्थितियां और वजाहें आ जाती हैं की हम नेट पैक पाने में असमर्थ होते हैं और यह सब तभी होता है जब हमें इन्टरनेट की आवश्यकता सबसे अधिक हो |
तो ऐसी प्रकार की परिस्थितियों से निपटने के लिए जियो कंपनी ने अपने उपभोगताओं के लिए एक सुविधा प्रदान करता है जिसका नाम जियो “इमरजेंसी डाटा लोन” हैं | जैसा की आप इस सर्विस के नाम से ही समझ सकते हैं की इसका आप आपातकालीन जैसी स्थिति में उपयोग कर सकते हैं | जियो कंपनी के द्वारा मिलने वाली इस सुविधा में आपको 5 gb तक के हाई स्पीड इन्टरनेट का लाभ मिलता है |
यहाँ आपको एक-एक gb तक के अलग-अलग नेट पैक प्रदान किए जाते हैं | और हर 1gb डाटा पैक का मूल्य 15 रुपए तैय किया गया है | यानि की आपको 5gb इमरजेंसी डाटा लोन के लिए 75 रुपए का कुल भुगतान करना होगा |